dayra

Thursday, 1 September 2011

पेड़ बालक : MEMBER OF THE FOREST FAMILY

"VANDEVII" Goddess of forest. and The Forest, who gives us
F- Food, O- Oxygen(O2) , R - Rains, E- Environment protection
S-helps in Soil conservation  , T- Timber.
That's why we should protect the protectors!

वनदेवी हम पेड़ बालक कहते एक कहानी है ;
ये कोई  मनोरंजन नही जीवन की र'वानी है ;

शक्तिशाली  विधाता  ने  हमे बीजो  मे बसाया है ;
पानी मिट्टी वायू मिलते जग मे आना सिखाया है !



धरती माँ  के  आँचल मे हमने  जीवन सवारा है ;
प्राण वायू देने का अधीकार हमने हि स्वीकारा है ;

मानव से पहले धरती पर ईश ने हमको उतारा है;
वनदेवी हम पेड़ बालक परोपकार धर्म हमारा है !

वन उपवन गीरि ओर गाँवो को  हमने श्रंगारा है ;
सभ्यता की दोड़ मै भी मानव कर्जदार बेचारा है ;

वनदेवी मेँ कोन हुँ अबतक बस ये बतलाया है;
अब सुनो मेरी धरती माँ ने क्या क्या  मुझको सिखलाया है !


फल फुल ओर वायु देना धर्म मुझे समझाया है ;
मेने पत्थर  खाकर भी  इसको सदा निभाया है ;

सभ्य  होते  मानव  ने  घर बनाया  नाव  रची;
मेने  हर दम अपना तन देकर भी उसका साथ
निभाया है !


औषधी ओर सुगंध से मेने इस जग को हंसाया है;
पोधे  बनकर  खेतो  मे  मेने  अन्न  उगाया  है ;
भुखे पेट जब कोई आया तो फल का भोज कराया है !

अपनी लालच कि खातिर उसने मुझपर हथीयार
चलाया है;
चिख चिख कर मेँ रोया वनदेवी वो मेरी चिखे ना
सुन पाया है ;


मेरी धरती माँ ने भी फिर उसको मजा चखाया है;
बाढ़ भुकंप ओर जलजलौ से मेने उसे बचाया था!




बादलो  को भी  मेने  निमंत्रन  भिजवाया  था!
अब मे लाचार हुँ,वनदेवी अपने अपनो से परेशान हूँ!

क्या क्या सुनाऊ वनदेवी मेरी  आँखे भर आई;
मेरे भाई मानव ने क्या क्या मुझपर बिताई है!

अपने  कर्म को कैसे,  जीना  मै सिखलाता हूँ !
मानव को अब भी, मै सही मार्ग दिखलाता हूँ!

अब  भी उसके लिए  इश्वर से गुहार लगता हूँ !
वनदेवी मै पेड़ बालक अपनी व्यथा सुनाता हूँ!

5 comments:

  1. क्या क्या सुनाऊ वनदेवी मेरी आँखे भर आई;
    मेरे भाई मानव ने क्या क्या मुझपर बिताई है!

    Prabhavit Karati Panktiyan...

    ReplyDelete
  2. AS ALWAYS THERE IS NO WORDS TO DEFINE JUST WANT TO SAY FANTASTIC, FABULOUS, AMZINE

    Majestic, tall, strong
    Powerful, life giving, aged
    Food, seeds hope

    Am I a tree? Am I a tree?
    Majestic, tall and strong
    a tree, am I this tree?

    Could I be a tree?
    Powerful, life giving, aged
    a tree, am I this tree?

    I want to be a tree.
    Food, seeds, hope
    A tree, I am this tree.

    ReplyDelete
  3. THANX TO YOUUUUUU

    FOR MAKING ME HAPPY THROUGH YOUR SWEET POEM AS ALWAYS

    ReplyDelete
  4. thanx to you as you make me happy by your sweet poems thanx a lot

    ReplyDelete