dayra

Friday 27 January 2012

बर्फीली रात में दीपक राग !!

The messenger of peace


कुछ लोग आते है,
न सहते है न वो सताते है;


रोते को हंसाते है लड़ना सिखाते है;!
बस जागते है और सबको जागाते है !
नींद भगाते है ..!


एसा ही कोई आया था !
हर दिल में गहराया है !


अब तो हमारे खून में उतर गया है वो;
जो थी सड़ी हुई जड़े कुतर गया है वो;


अधिकारों से पहले कर्तव्यों की बात कर गया वो;
छोटे छोटे पर फुर्तीले कदमो से चलता था !
साथ साथ चलना सिखा गया वो ;
न धर्मं न धार्मिक श्री कृष्ण के वचन दोहरा गया वो ;

बड़ी विनम्रता से करता था विरोध ,
बड़े बड़े जनरलों को डरा गया वो ,


एक समय की बात है दक्षिण अफ्रीका की रात है !
उस रात रेल के डिब्बे में अन्याय से भिड़ गया वो ;
सत्य के साथ आग्रह एसा था की हर दिल में रह गया वो ;


सच की तलवार लेकर वीरों सा लड़ता था वो ;
निडर योद्धा अहिंसा की पूजा करता था वो ;
धीमी सी आवाज में सियासते उखाड़ गया वो ;
बिना कुल्हाड़ी उठाये बबूलों का जंगल उजाड़ गया वो ;


कहते है उसने ह्रदय के खून से सीचा है इस गुलशन को ;
अपनी मजबूत बाँहों में भिचा है इस गुलशन को ;


कहते है उसे लोग बापू , शांति और अहिंसा का पुजारी ;
हर उपाधि को परिभाषित कर गया वो ;


लोग आते है , दिलों में बस जाते है , जीना सिखा जाते है !!

21 comments:

  1. बहुत सुंदर...
    सार्थक रचना...
    उस सत्याग्रही को नमन...

    ReplyDelete
  2. सार्थक व सटीक अभिव्‍यक्ति ।

    ReplyDelete
  3. अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी जी के दिखाए पथ पर देश की जनता चले...यही मंगल कामना!...सुन्दर प्रस्तुति!

    ReplyDelete
  4. बहुत बढ़िया सार्थक अभिव्यक्ति अच्छी रचना,..

    NEW POST --26 जनवरी आया है....

    ReplyDelete
  5. बेहतरीन अभिव्‍यक्ति ।

    ReplyDelete
  6. इतनी प्यारी अभिव्यक्ति, किसी भी महान व्यक्ति को और महान बनाती है उसके गुणों को ऐसी रचनाये ही व्यक्त कर सकती है,दुनिया के सामने रख सकती है

    ReplyDelete
  7. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  8. कहते है उसने ह्रदय के खून से सीचा है इस गुलशन को ;
    अपनी मजबूत बाँहों में भिचा है इस गुलशन को ;
    पढ़ रहा हूँ ...समझ रहा हूँ ..सोच रहा हूँ
    गहन ...मर्मस्पर्शी ...
    आपको वसंत पंचमी की ढेरों शुभकामनाएं!

    ReplyDelete
  9. गाँधी जी को समर्पित एवं सच्ची श्रद्धांजली देती हुई अच्छी रचना।
    कृपया इसे भी पढ़े-
    क्या यह गणतंत्र है
    क्या यही गणतंत्र है

    ReplyDelete
  10. अब तो हमारे खून में उतर गया;
    वो जो थी सड़ी हुई जड़े कुतर गया वो---वह वह भाई क्या बात है बहुत सुन्दर .

    ReplyDelete
  11. बहुत बेहतरीन और प्रशंसनीय.......
    बसंत पचंमी की शुभकामनाएँ।

    ReplyDelete
  12. भावपूर्ण सुंदर रचना, वाह !!!!!!!!!!!!!

    ReplyDelete
  13. gandhi ji ke upar likhi kavita bahut sundar unki khoobiyon ka aapne baakhoobi varnan kiya hai ...vaah

    ReplyDelete
  14. Nhi yaar.....I m not agree......

    ReplyDelete
  15. बापू पर लिखी आपकी ये रचना अप्रतिम है...उन पर बहुत कुछ कहा और लिखा गया है लेकिन आपने अपने अलग और अनूठे ढंग से उनपर लिखा है...मेरी बधाई स्वीकारें

    नीरज

    ReplyDelete
  16. बहुत अच्छा लिखा है बापू के बारे में,पढकर अच्छा लगा। धन्यवाद।

    ReplyDelete
  17. bhai birla ji bahut hi sundar prastuti .....bapu ki yad taja karti hui yah prvishti bilkul anoothi hai.

    ReplyDelete
  18. इस सार्थक प्रविष्टि के लिए बधाई स्वीकार करें.

    मैं आपके ब्लॉग को फालो कर चुका हूँ, अपेक्षा करता हूँ कि आप मेरे ब्लॉग"MERI KAVITAYEN" पर पधारकर मुझे भी अपना स्नेह प्रदान करेंगे .

    ReplyDelete
  19. बड़े बड़े जनरलो को डरा गया वो --बहुत खूब अशोक जी

    ReplyDelete
  20. Bahut Sundar Bhav...........

    ReplyDelete