dayra

Monday 20 February 2012

जिंदगी कभी कभी !!!


आवारा आवारा सी हो गयी है तू ;
कभी हसती तो कभी रूठ जाती है !!
मै एक डगर तो दूजी चुन लेती है तू ;
जिंदगी कभी कभी इनी बेवफा क्यों है तू ?


बेखबर अनजानी सी हो गयी है तू ;
सवालों सी सच्ची जवाबों सी झूटी ,
वादों सी पक्की ख्वाबों सी कच्ची ;
जिंदगी सच्ची झूटी सी फिर भी प्यारी सी क्यों है तू ??

भूली    बिसरी  सी  कभी  मिसरी  सी  हो  गयी  है  तू ; 
भूलना  चाहू   जिन  लम्हों  को  फिर  याद  दिलाती  है !
और याद करना चहुँ तो रुलाती है तू ;
जिंदगी तू कभी कभी इतनी न्यारी क्यों  है ? 

प्यारी प्यारी सी हो गयी है तू ,
चाहत सी खिल जाती है चेहरे पर ;
कभी धुन बनकर लबों पर थिरकती नजर आती है तू !
मोहनी मूरत सी छा जाती है आँखों में ;
जिंदगी कभी कभी इतनी प्यारी क्यों है तू ?

कभी  वादें  करती  है  साथ  निभाने  के , 
हर मुस्किल में मेरी और हाथ बढाती है !
कभी माँ जैसे गौदी में उठा लेती है ;
तो बाबा की तरह कंधे पर चड़ा लेती है ;
दादी सी पल्लू की गाठे खोलती है !
कभी नानी सी प्यारी बातें बोलती है तू ;
जिंदगी कभी कभी तू इतनी अपनी क्यों है !

कभी दूर ले आती है अपनों से ;
मिला लती है सपनों से ;
रंगीन कभी बेरंग लगती है ;
कभी शुरुवात कभी आखरी शाम लगती है !
फुरसत में भारी कभी तू बेगानी लगती है !
जिंदगी व्यस्त व्यस्त सी हो गयी है तू ;
एक बात तो बता तू जैसी भी है !
इतनी प्यारी क्यों है ???

14 comments:

  1. बहुत अच्छी प्रस्तुति, बेहतरीन सुंदर रचना.....
    शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें!
    MY NEW POST ...सम्बोधन...

    ReplyDelete
  2. जिंदगी सचमुच प्यारी है...कितना कुछ तो दिया है इसने..
    बहुत सुन्दर रचना...

    ReplyDelete
  3. ज़िंदगी से प्यार करो तो ये ऐसी ही लगती है ...सुंदर अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  4. isi ko jindgi khte hai.... bahut achcha...

    ReplyDelete
  5. वाह ...बहुत ही बढि़या।

    ReplyDelete
  6. बहुत सुन्दर रचना।

    ReplyDelete
  7. बहुत सुन्दर रचना...

    ReplyDelete
  8. कभी शुरुआत कभी आखरी शाम लगती ---अति सुन्दर अशोक जी

    ReplyDelete
  9. waah bahut sunder dear, sach me bahut umda likhahai aapne .badhai

    ReplyDelete
  10. आपने तो हर आम इन्सान की ज़िन्दगी के हर पल को इस कविता में समेट
    लिया है सच में बहुत ही सुन्दर लफ्जो में हर पहलू को दर्शाया है

    " अति सुन्दर "

    ReplyDelete
  11. behatareen rachana ke liye badhai birala ji sath hi holi pr shubh kamanayen

    ReplyDelete
  12. सुंदर रचना As always love reading your poetry

    ReplyDelete
  13. बहुत ही सुन्दर और प्यारी रचना..
    भावनाओं की कोमलतम अभिव्यक्ति...
    :-)

    ReplyDelete
  14. हर इंसान पे खरी उतरती ...जिंदगी तू इतनी भारी क्यों है

    ReplyDelete